बहराइच, अक्टूबर 10 -- तेजवापुर। बौंडी थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव में गुरुवार की रात करीब साढ़े 11 बजे गांव में घुसे और लल्लन दूबे के हाता पर पहुंचे। लल्लन ने चोरों की आहट पाकर उनकी आंख खुली तो उन्होंने शौर मचाया। उसी दौरान चोरों ने लल्लन से मारपीट भी की और गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। लल्लन दूबे समेत लगभग एक दर्जन ग्रामीण शुक्रवार सुबह बौंडी थाने पहुंचे। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे चार चोर गांव‌ में पहुंचे और लल्लन दूबे के हाता पर गये। चोरों कि आहट पाकर लल्लन की आंखें खुल गईं और देखा तो शोर मचाया। इस पर चोरों ने लल्लन से मारपीट करने लगे और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। लल्लन ने बताया कि चार में से एक चोर को मैं पहचान भी गया हूं जो बौंडी थाना क्षेत्र के...