बहराइच, सितम्बर 28 -- बहराइच, संवाददाता। जिले भर में अभी बड़ी संख्या में बड़े भवनों व दुकानों की आंड़ में अवैध तरीके से मदरसे चल रहे हैं। इन कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। फर्जी मदरसों को बंद कराने के लिए समय समय पर अभियान भी चलाए गए, लेकिन अभी भी सैकड़ों ऐसे मदरसे चल रहे हैं, जहां बच्चों को दीनी तालीम दी जा रही है। पयागपुर में दुकान की आंड़ में अवैध मदरसे के खुलासे के बाद शासन ने फिर एक बार जांच करने के निर्देश दिए हैं। दो साल पहले शासन के निर्देश पर हुई जांच में जिले के अंदर 495 मदरसे बिना मान्यता के संचालित होते हुए पाए गए थे। जिसके बाद इन्हें बंद कराने की कार्रवाई शुरू हुई। यह बात बताना इसलिए जरूरी हो जाता है, क्योंकि बीते दिनों एसडीएम पयागपुर अश्वनी पांडेय ने अपने मातहतों के साथ पटिहाट चौराहे के पास संचालित एक मदरसे पर छापामारी की थ...