बहराइच, मार्च 15 -- बहराइच। मोतीपुर थाने के एक गांव में छह मार्च की शाम शराब के नशे में धुत्त दो युवक एक महिला के घर मे घुसे। गर्भवती महिला से छेड़छाड़ की। विरोध पर महिला को पीट दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। महिला के शोर पर पति व अन्य लोग पहुंचे तब तक दोनों फरार हो चुके थे। पीड़िता को इलाज के बाद होश आया। सात मार्च को थाने में तहरीर दिए जाने पर पुलिस ने तहकीकात के बहाने टरका दिया। पीड़िता ने एसपी के यहां शिकायत की। तब जाकर पांच दिन बाद गांव के ही दो युवकों को नामजद कर छेड़छाड़, मारपीट, धमकी की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...