बहराइच, सितम्बर 1 -- बहराइच, संवाददाता। शहर में अय्यामे अजा के अलविदाई जलूस निकाले गये। यह जुलूस चांदपुरा और सैय्यद बाड़ा से निकला। जुलूस निकलने से पूर्व एक अलविदाई मजलिस हुई। दोनों मजलिसों को मौलाना सैय्यद शम्सी रज़ा ने सम्बोधित किया। बाद मजलिस अंजुमनों ने अपने अलम, ताबूत और गहवारे के साथ जुलूस निकाला। यह सभी जुलूस चांदपुरा व सैय्यदवाड़ा से निकल कर इमामबाड़ा नवाब साहब में पहुंच कर समाप्त हुए। जुलूस में चुप मातम के साथ सवारी पढ़ते हुए चल रहे थे। यह जुलूस बड़े ही सोगवाराना माहौल में निकाले गये। जुलूस की जियारत को लोग सड़क के दोनों तरफ खड़े थे। बचे जो अगले बरस हम हैं और ये गम फिर है.. जो चल बसे तो ये अपना सलाम आखिर है। पंक्तियां दिलों को काफी गमगीन कर रही थी। अंजुमन कासिमयां कदीम ने अपना जुलूस मुन्शी मुनव्वर अली के अजाखाने से निकाला। तो दूसर...