बहराइच, दिसम्बर 1 -- बहराइच, संवाददाता। आक्रामक भेड़िया ने रविवार रात तीन बार उस घर में दस्तक दी। जिस घर से भेड़िया शुक्रवार रात एक बेटी को दबोच ले गया था। तीनों बार ग्रामीणों के खदेड़ने पर गन्ने के खेत में चला गया। उधर रविवार को वन महकमे ने थर्मल ड्रोन कैमरे से भेड़िया की टोह ली। सोमवार को एक थर्मल ड्रोन कैमरा ओर मंगाया गया है। जबकि तीन टीमें काम्बिंग कर रही है। देहात कोतवाली के खोरिया शफीक इलाके में शुक्रवार रात ननिहाल आई दस माह की बच्ची सुनीता को पुत्री रमा देवी को जिंदा चबाकर दहशत फैला दी थी। खोरिया शफीक गांव निवासी ओंकार पुत्र राम स्नेही के घर में रविवार रात साढ़े छह बजे भेड़िया ने फिर दस्तक दी। तो लोगों ने शोर मचा कर खदेड़ा। भनक लगने पर वन महकमे की टीम पहुंची। गश्त तेज की गई। लगभग चार घंटे बाद भेड़िया फिर स्नेही के घर में घुसा। तो फ...