बहराइच, मार्च 9 -- बहराइच,संवाददाता। मिलावटखोरों के खिलाफ खाद्य विभाग की छापेमारी रविवार को भी जारी रही। कैसरगंज-हुजूरपुर क्षेत्र में कई खाद्य पदार्थों की बिक्री वाली दुकानों पर छापेमारी की। जांच में खोया व रिफाइंड की गुणवत्ता देखकर टीम के सदस्य भी चकित रह गए। विभिन्न खाद्य पदार्थों के आठ नमूने संग्रहीत किए गए हैं। जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट में मिलावट की पुष्टि पर संबंधित दुकानदारों पर कार्रवाई होगी। सहायक आयुक्त खाद्य अमर सिंह ने बताया कि होली पर्व पर गुणवत्ता युक्त खाद्य पदार्थों की बिक्री को जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश के क्रम में मिलावटी खाद्य पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। तहसील कैसरगंज में हुजूरपुर रोड चकपिहानी स्थित ...