बहराइच, मार्च 9 -- बहराइच, संवाददाता। इन्दिरा गांधी स्टेडियम बहराइच में 02 दिवसीय बालक/बालिका वर्ग हेतु एथलेटिक्स व बैडमिन्टन एवं बालक वर्ग हेतु फुटबाल व हॉकी की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि चेयरमैन नगर पालिका परिषद बहराइच के प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल व विशिष्ट अतिथि अध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघ मनीष मल्होत्रा द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारम्भ किया गया। बालक वर्ग की 100मी. दौड़ में अभय, मनीष व राशिद एवं बालिका वर्ग में आलिया, नूरसबा व समन, 400मी. बालक वर्ग में प्रशान्त, अभय व मनीष एवं बालिका वर्ग में आलिया, नूरसबा व काजल, 800मी. बालक वर्ग में हर्षित, अनुराग चौधरी व अनमोल रावत एवं बालिका वर्ग में वेनिका रावत, शिफा व समन, 1500मी. बालक वर्ग में प्रशान्त, अनुराग चौधरी व हर्षित एवं बालिका वर्ग में व...