बहराइच, दिसम्बर 12 -- बहराइच, संवाददाता। चौखड़िया गांव में बकरियों को चराने आए चार लोगों ने गेहूं की लगी फसल में छोड़ नुकसान पहुंचा रहे थे। किसान के विरोध पर उसे घेर कर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई। सूचना पर पहुंची पुलिस की भनक पा हमलावर फरार हो गए। इस मामले में उपनिरीक्षक ने चार को नामजद कर केस दर्ज कराया है। देहात कोतवाली के चौखड़िया गांव निवासी लवकुश पुत्र भगवान दीन के खेत में गुरूवार शाम रामगांव थाने के तारापुर गांव निवासी नन्हे सहित एक दर्जन अन्य लोग बकरियां छोड़ दी। बकरियां खेत में लगी फसल को नुकसान पहुंचा रही थी। जानकारी मिलते ही जब लवकुश खेत पर पहुंच विरोध करने लगा। तो उस पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसाई । इतना ही नही लहुलुहान घायल लवकुश को भूमि पर पटक उसका गला दबाकर मार डालने की कोशिश की। इस हमले पर बचाव को कोई आया तो हमलावरों ने उसे मारने ...