बहराइच, अक्टूबर 27 -- विशेश्वरगंज, संवाददाता। विकास क्षेत्र के गांगूदेवर ग्राम पंचायत स्थित वीर महमदा बाबा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो बेहद रोमांचक मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मैच में जहां गांगूदेवर की 'ए' टीम ने अपनी ही 'बी' टीम को शिकस्त दी। वहीं दूसरे मैच में पयागपुर टीम ने कोर्ट बाजार को 26 रनों से हराकर अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। टूर्नामेंट के दूसरे दिन का पहला मुकाबला मेजबान गांगूदेवर ग्राम पंचायत की दो टीमों गांगूदेवर टीम 'ए' और गांगूदेवर टीम 'बी' के बीच हुआ। गांगूदेवर 'ए' टीम की कमान अनुपम सिंह के हाथों में थी, जबकि 'बी' टीम का नेतृत्व रितिक सिंह कर रहे थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गांगूदेवर 'बी' टीम 12 ओवर के निर्धारित कोटे में केवल 62 रन ही बना सकी। जवाब में, गांगूदेवर 'ए' टीम ने श...