बहराइच, सितम्बर 8 -- नानपारा(बहराइच)। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पर कथित दुर्व्यहार का आरोप लगाकर तहसील नानपारा के लेखपालों ने हड़ताल शुरू कर दी और धरने पर बैठ गए। प्रांगण में काफी देर तक हंगामा रहा। आरोप लगाते हुए राजस्वकर्मियों ने कार्रवाई की मांग की। इस वजह से तहसील में आए वादकारियों को भी दुश्वारी झेलनी पड़ी। लेखपाल संघ अध्यक्ष अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि चार सितंबर को कानूनगो श्याम सुंदर, लेखपाल अरुण कुमार, अमरेंद्र प्रताप राजस्वकार्य निपटाने शिवपुर जा रहे थे। इसी दौरान नगरपालिका के पास जाम लगा था जिसमे से मोटरसाइकिल निकालने के दौरान कोतवाल नानपारा ने डांट लगा दी। लेखपालों का आरोप है राजस्वकर्मी बताने पर अपशब्द भी कहे। संघ ने मांग की है थानाध्यक्ष कोतवाली नानपारा का तत्काल स्थानान्तरण कराया जाय। स्थानान्तरण न होने तक तहसील नानपारा क...