बहराइच, जुलाई 1 -- बाबागंज।ग्राम पंचायत गोपालपुर बंजरिया में सहकारी सस्ते राशन की दुकान हेतु खुली बैठक की प्रक्रिया में अनिमितता का आरोप लगा है। पांच लोगों का नामांकन समय सीमा के अंदर हुआ। जिसमे दो पर्चे नीलम देवी पत्नी मंशाराम,गीता देवी पत्नी महराजदीन का जांच में अवैध पाया गया। एक प्रत्याशी नीतू देवी पत्नी अनिल कुमार ने अपना पर्चा वापस ले लिया। दो प्रत्याशी आरती देवी पत्नी राकेश व रिंकी देवी पत्नी अंकुल वर्मा के बीच चुनाव हुआ जिसमें आरती देवी द्वारा आरोप लगाया कि अधिकारियों ने दूसरे पक्ष के वोटरों को कैंपस में समय के बाद अंदर आने दिया। और दूसरे पक्ष को सपोर्ट करते हुए समय सीमा बढ़ा दिया,जिससे चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ। ज्ञापन ब्लाक मुख्यालय पर असंतुष्ट प्रत्याशियों के द्वारा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...