बहराइच, नवम्बर 21 -- तेजवापुर, संवाददाता। बहराइच जिले के फखरपुर थाने के तिंगाई के मजरा जगदतपुरवा गांव निवासी प्रदीप राव (32) पुत्र गोडे राव जो लखनऊ में राजगीर का काम करता था। वह गुरूवार रात को लघुशंका के लिए उठा था। जो छत से नीचे गिर गया, और मौत हो गई । शुक्रवार सुबह उसके साथियों ने देखा कि प्रदीप राव का शव नीचे पड़ा है। लोगों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान व परिजन को दी। खबर सुनते ही परिजन में कोहराम मच गया। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष भगवानदीन मिश्रा ने बताया कि प्रदीप राव की लखनऊ में छत से गिरने से मौत हो गई है। लखनऊ में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन लखनऊ शव लाने गए है। शुक्रवार रात तक शव पहुंचने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...