लखनऊ, जून 19 -- -शासन ने दिए जांच के आदेश, सीबीआई भी कर है जांच लखनऊ, विशेष संवाददाता बहराइच में पयागपुर के पूर्व विधायक व दवा व्यापारी मुकेश श्रीवास्तव पर शिकंजा और कस गया है। शासन ने 37 जिलों में उनकी फर्मों द्वारा काम में गम्भीर वित्तीय अनियमितता बरतने के आरोप पर आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) से जांच कराने का आदेश दिया है। आदेश में पयागपुर विधानसभा में 500 बेड का अस्पताल बनवाने में हुई धांधली की जांच करने को भी कहा गया है। ईओडब्ल्यू के पुलिस महानिदेशक को अनुसचिव मनोज पाण्डेय की ओर से पत्र भेजा गया है। इस पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव ने शासन को चार सितम्बर 2024 को पत्र लिखा था कि पूर्व विधायक व दवा व्यवसायी मुकेश श्रीवास्तव ने अपनी फर्मों के जरिए 37 जिलों में काम किया जिसमें गम्भीर वित्तीय अनियमितता बरती गई। इस शिकायत ...