नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- बहराइच जिले के दरगाह इलाके में स्थित एक चावल मिल में सुबह भीषण आग लग गई। आग विकराल होने पर अफरातफरी मच गई। धुआं की जद में आए पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। आग की चपेट में आने से तीन गंभीर घायल हैं। बताया जा रहा है कि सभी मजदूर आग बुझाने पहुंचे थे। इससे वह चपेट में आ गए। तीन घायलों को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया जा रहा है। डीएम मोनिका रानी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर हाल जाना है। आग की वजह के बारे में अभी तक जानकारी नहीं हो सकी है। कारण पता किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दरगाह में राजगढ़िया राईस मिल है। मिल में सुबह सुबह अचानक आग लग गई। आग चुकी ऊपरी हिस्से में लगी थी। आग बढ़ने लगी। लपटें विकराल होने लगी। वहीं धुआं भी बढ़ने लगा। अफरातफरी मची गई। आग बढ़ता देख उसे बुझाने के लिए मिल में काम कर रहे श्रमिक पहुंच गए। ले...