प्रयागराज, मई 6 -- प्रयागराज। शिवकुटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में एलएलबी के छात्र 24 वर्षीय सल्वंत चंद्रा ने सोमवार की देर शाम फांसी लगाकर जान दे दी। लॉज के कमरे के अंदर सल्वंत का फंदे से लटकता शव मिलने से अन्य छात्रों में खलबली मच गई। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम को भेजा। बहराइच के जरवल रोड थानांतर्गत ढोवाल पुरवा निवासी सल्वंत चंद्रा दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। बड़े भाई लखनऊ में नौकरी करते हैं। सल्वंत गोविंदुपर स्थित एक लाज में रहता था। वह सोमवार को एलएलबी की परीक्षा देकर दोपहर में वापस लौटा था। शाम करीब सात बजे तक वह कमरे से नहीं निकला, तो बगल में रहने वाले दूसरे छात्रों ने उसे फोन किया। लेकिन, मोबाइल नहीं उठा। उसके भांजे देवेश ने दरवाजे पर दस्तक...