बहराइच, अक्टूबर 12 -- रुपईडीहा। आदर्श नगर पंचायत का केवलपुर वार्ड रेलवे अंडरपास दर्जनों गांवों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। इस अंडरपास के पूरब स्थित दर्जनों गांवों के ग्रामवासी रुपईडीहा, नेपालगंज, ब्लॉक मुख्यालय बाबागंज, नानपारा, बहराइच व लखनऊ आदि स्थानों के लिए इसी अंडरपास होकर गुजरते हैं। बरसात ही नही अपितु गर्मियों में भी इस अंडरपास में पानी भरा रहता है। दो माह पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जेपी सिंह ने इसे दुरुस्त करने के लिए आवाज उठाई थी। ठेकेदार द्वारा मरम्मत की गई थी। परन्तु कारगर नहीं साबित हुई। फलस्वरूप रेलवे लाइन के पूरब की ओर स्थित गांव केवलपुर, रानीपुरवा, सहजना, सीतापुरवा, लछमनपुर गुलालडीह, तिगड़ा, तिगड़ी व मोहनापुर सहित दर्जनों गांवों के ग्रामवासी इस अंडरपास से पीड़ित हैं। घुटनों तक पानी भरा है। रुपईडीहा पढ़ने वाले विद्यार्थियों ...