बहराइच, नवम्बर 19 -- बहराइच, संवाददाता। आक्रामक कुत्तों के हमले मासूम बच्चों ही नहीं बड़ों पर भी हो रहे है। मंगलवार को घर के दरवाजे पर घुटनों के बल खेल रही डेढ़ साल की बच्ची पर आक्रामक कुत्ते ने हमला कर दिया। परिजनों व आसपास के ग्रामीणों ने कुत्ते को कड़ी मशक्कत से खदेड़ आनन फानन में मोतीपुर सीएचसी भेजा। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। मुर्तिहा कोतवाली के मधवापुर के मजरे पासिनकुट्टी गांव में मंगलवार को दोपहर में अक्षय लाल की डेढ़ वर्षीय बेटी जया घर के दरवाजे पर घुटने के बल खेल रही थी। इसी दौरान एक आक्रामक कुत्ते ने जया पर हमलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुत्ते के हमले से चीख रही बेटी को बचाने परिजन व आसपास के लोग दौड़े। कड़ी मशक्कत से कुत्ते को खदेड़ गंभीर रूप से घायल को मोतीपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों...