बहराइच, मार्च 15 -- बहराइच, संवाददाता। गोंडा के खैमपुर करियापुरवा में गुरुवार दोपहर में कुत्ते ने बालक को नोच कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उसे चिकित्सकों ने वहां से बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। गोंडा जिले के कटरा बाजार थाने के खैमपुर करियापुरवा में गुरुवार दोपहर लगभग 12:30 बजे दस वर्षीय हरीश पुत्र सुनील कुमार को कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया था। बालक के गले पर भी गंभीर रूप से घाव हो गया। उसे सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बालक को भर्ती कर इलाज चल रहा है। उधर बलहा संवाद के मुताबिक नानपारा कोतवाली के नानपारा कस्बे में शुक्रवार रात बाइक सवार युवक को आक्रामक कुत्ते ने दौड़ा लिया। घबराए बाइक सवार का नियंत्रण खो गया। बाइक की डिवाइडर से भीषण टक्कर होते ही पलट गई। इसके चलते बा...