बहराइच, अक्टूबर 12 -- बहराइच, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में शनिवार को अग्निकांड की स्थिति में बचाव एवं नियंत्रण की तैयारियों का आकलन करने के उद्देश्य से मॉक फायर ड्रिल का आयोजन किया गया। अस्पताल परिसर में आग लगने की काल्पनिक स्थिति बनाई गई, जिसके बाद सुरक्षा अलार्म बजते ही अस्पताल के कर्मचारियों ने तत्परता के साथ आग पर नियंत्रण पाने की कार्रवाई शुरू की। निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया और फायर कंट्रोल टीम ने समयबद्ध तरीके से आग बुझाने की प्रक्रिया प्रदर्शित की। इस अभ्यास के दौरान अस्पताल स्टाफ ने बेहतरीन समन्वय और सजगता का परिचय देते हुए कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य वास्तविक आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता को परखना एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना था,...