बहराइच। प्रदीप तिवारी, जुलाई 26 -- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नेपाल सीमा से सटा कतर्नियाघाट वन्यजीव सेंचुरी अब अपनी नैसर्गिक छटा के साथ बाघों के आसान दीदार के लिए भी प्रसिद्ध हो रहा है। पर्यटकों के लिए बंगाल टाइगर का दिखना अब एक सपना नहीं, बल्कि जंगल सफारी के दौरान आम बात हो गई है, जिससे यह सेंचुरी तेजी से टाइगर टूरिज्म का नया आकर्षण बन रही है। बाघों की बढ़ती संख्या, दीदार हुआ आसान वन्यजीव विशेषज्ञों का अनुमान है कि कतर्नियाघाट में बाघों की संख्या तेजी से बढ़ी है। 2022 की गणना रिपोर्ट में भी इस सेंचुरी में सर्वाधिक बाघों की संख्या बढ़ने की पुष्टि हुई थी। विशेषज्ञों का मानना है कि पिछले तीन वर्षों में यह संख्या दोगुना से अधिक होकर 100 से ऊपर पहुंच गई है, जिसका प्रमाण पर्यटकों को हो रहे बाघों के नियमित दीदार से मिल रहा है। पिछले दो मही...