बहराइच, अक्टूबर 5 -- तेजवापुर, संवाददाता। ग्राम पंचायत टेपरहा के मजरा निंदूरपुरवा गांव में छह हत्याओं के पीछे वजहों को जानने के लिए परत दर परत बातें सामने आ रही हैं। आरोपी मृतक विजय मौर्या की पहले से प्लानिंग हो सकती है। ऐसा माना जा रहा है। इस घटना में बचे एक किशोर किशन ने कहा कि विजय कुमार के यहां लहसुन काटने के लिए गये थे। किशन ने बताया कि सूरज और सनी हम तीनों लोगों को पहले विजय ने चाय पूछा। सनी ने चाय पी ली। सूरज ने चाय नहीं पी। तीनों लोग लगभग एक घंटे तक लहसुन काटा। इसके बाद विजय ने किशन से कहा कि जाओ खेत में जाकर पापुलर की टहनी छिनगा आओ। तब किशन ने इसके लिए विजय से बांका मांगा तो विजय ने अपना बांका नहीं दिया और पड़ोसी का बांका मांग कर हमको दिया। हमने सूरज और शनि से कहा कि आप लोग भी चलिए मेरे साथ तो विजय मौर्या ने इन दोनों को नहीं जाने...