बहराइच, मई 5 -- रुपईडीहा, संवाददाता। नेपाल सीमा से 10 किलोमीटर भारतीय क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। खलिहान, घूर गड्ढों व तालाब पोखरों के विरुद्ध अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जा रहा है। पर रुपईडीहा के कुछ क्षेत्रों में अभी भी गोशालाओं और श्मशान पर अतिक्रमण बना हुआ है। अधिकारी नजरअंदाज कर रहे। अतिक्रमण के चलते जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है। बजट आ चुका है। रुपईडीहा के स्वर्ग धाम पर कई सालों से अतिक्रमण है। कुछ वर्ष पूर्व अतिक्रमण हटाने के लिए भूलेख कर्मियों ने इसकी नाप भी की थी। परंतु अतिक्रमण कारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई। इस स्वर्ग धाम का उपयोग रुपईडीहा के गरीब अपने परिजनों के अंतिम संस्कार हेतु करते आ रहे हैं। जहां जगह मिली उस जगह की खुद साफ सफाई कर अंतिम संस्कार सम्पन्न कर लेते हैं। यही हाल नगर पंचायत रुपईडी...