बहराइच, अप्रैल 19 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के कांग्रेस भवन सभागार में शनिवार को जिलास्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत ब्लॉक प्रभारियों का चयन किया गया। ब्लॉक प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में जनता से सीधे संवादकर उन्हें पार्टी से जोड़कर 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का जनाधार बढ़ाने का कार्य करेंगे। हालांकि इस बैठक से पुराने कांग्रेसी नेता व पदाधिकारी दूर रहे। कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष शिवेंद प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों से पूर्व बूथ स्तर तक कांग्रेस पार्टी को सशक्त करना हमारा प्रथम उद्देश्य है।इसी क्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पुनर्गठन को ब्लॉक प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है। जरवल ब्लाक व नगर पंचायत के प्रभारी मो 0शाहनवाज,कैसरगंज ब्लॉक व नगर पंचायत से ...