बहराइच, नवम्बर 21 -- रुपईडीहा, संवाददाता। रुपईडीहा के पूरब सीतापुरवा में पुलिस व एसएसबी की पोस्ट हैं। इसी के सामने नेपाली क्षेत्र में कालाबंजर गांव हैं। नेपाली सुरक्षा बलों ने गुरुवार की शाम 4500 बंडल तम्बाकू के सहित डुडुवा गांव सभा के वार्ड नं 2 निवासी आशिक खां को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बांके जिले के पुलिस प्रवक्ता व डीएसपी दीपक पातली ने कहा कि भारतीय नम्बर प्लेट के वाहन एसएसबी व पुलिस के कड़े पहरे के बावजूद नेपाल में कैसे आ जाते हैं। यह जांच का विषय है। इसी प्रकार रुपईडीहा के पश्चिम में गुरुवार को ही एसएसबी के रंजीतबोझा बीओपी के सामने नेपाली गांव साईंगांव में नेपाली पुलिस ने तम्बाकू, लेडीज कुर्ते सलवार, पर्स, बेल्ट, चावल, दाल, मटर, डिजिटल तराजू व सिलाई मशीन सहित लगभग 4 लाख 150 रुपयों का माल बरामद किया है। डीएसपी ...