बहराइच, सितम्बर 1 -- रुपईडीहा, संवाददाता। लखनऊ जा रही रोडवेज बस से कस्टम कर्मियों ने तस्करी कर लाये गए 19 पेटी चाइनीज लाइटर बरामद किए। कस्टम अधिकारियों के अनुसार मुखबिर की विशेष सूचना पर कस्टम अधीक्षक ने इंस्पेक्टर नगेन्द्र यादव, हेड कांस्टेबिल अम्बरीष व राजेन्द्र कुमार को दबिश देने के लिए भेजा। रुपईडीहा सेंट्रल बैंक चौराहे पर रुपईडीहा डिपो की बस कैसरबाग के लिए सवारियों की प्रतीक्षा में खड़ी थी। इतने में एक युवक अपने सहयोगियों के साथ चाइनीज लाइटर की पेटियां लादकर बस की सीट के नीचे सेट कर रहा था। कस्टम कर्मियों ने अंदर घुसकर पेटियां निकाली व कार्यालय लाकर इन्हें सीज कर दिया गया। चाइनीज कोबरा कंपनी के लाइटर का मूल्य 64 हजार 600 रुपए आंका गया है । युवक की पहचान बादशाह निवासी ग्राम गढ़रहवा थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...