बहराइच, अगस्त 28 -- रुपईडीहा। गुरुवार की सुबह 9 बजे एक वैवाहिक पैलेस में महर्षि कश्यप का जन्मोत्सव श्रद्धा व भक्तिभाव पूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि इस अवसर पर कसौंधन समाज के विनोद कुमार, शुलभ, बिक्की, राजकुमार, दुर्गेश, मनीष, अनिल, पिंटू, राकेश, जुगुल, विनय आदि उपस्थित रहे। पूजन कर महर्षि कश्यप की आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर समाज को संबोधित करते हुए आदर्श नगर पंचायत रुपईडीहा के चेयरमैन डॉ उमाशंकर वैश्य ने कहा कि युवाओं को कुरीतियों से दूर रहकर समाज की सेवा करनी चाहिए। नेपालगंज की तरह महिलाओं का भी संगठन आवश्यक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...