बहराइच, अक्टूबर 9 -- जरवलरोड, संवाददाता। बेटी की ससुराल करवां लेकर जा रहे अधेड़ की बाइक में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसके चलते अधेड़ की मौत हो गई। उसकी छोटी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को मुस्तफाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया है। सीतापुर जिले के महमूद आबाद थाने के गूलरामऊ निवासी पप्पू गुप्ता (50) पुत्र बैजनाथ गुप्ता गुरूवार दोपहर में लगभग 12 बजे अपनी बेटी के घर करवां लेकर गोंडा जिले के कटरा बाजार जा रहे थे। उनके साथ उनकी 15 वर्षीय पुत्री दीपाली भी थी। जरवलरोड थाने के लखनऊ बहराइच हाईवे के संजय सेतु पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसके चलते अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बेटी दीपाली (15) गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर घाघराघाट चौकी प्रभारी दिनेश कुशवाहा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के शव को कब्जे में ल...