बहराइच, मार्च 15 -- बहराइच, संवाददाता। बहराइच-रुपईडीहा हाईवे के ककरी चौराहे के पास गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार कंटेनर का अगला टायर दग गया। पलट रहे कंटेनर से विपरीत दिशा से आ रही भूंसी लदी डीसीएम पलट गई। इसके चलते डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी एक टांग की हड्डी फ्रेक्चर हो गई है। घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बलहा संवाद के अनुसार नानपारा कोतवाली के रूपईडीहा बहराइच हाईवे के कस्बे के ककरी चौराहे के पास गुरुवार शाम पांच बजे तेज रफ्तार कंटेनर का अचानक अगला टायर दग गया। इसके चलते अनियंत्रित कंटेनर पलट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही भूंसी लोड डीसीएम कंटेनर से टकराकर पलट गई। कंटेनर पलटने से बच गया। दुर्घटना होते ही आसपास के लोग दौड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम से घायल चालक इसी कोतवाली के फुलवरियां निवासी ...