संवाददाता, दिसम्बर 27 -- यूपी में बलरामपुर की भांभर रेंज में तेंदुए ने आठ घंटे के अंतराल में दो महिलाओं को निवाला बनाया है। पहला हमला गुरुवार सुबह करीब नौ बजे तेंदुए ने किया। जब युवती जंगल में लकड़ी लेने के लिए पहुंची थी। जबकि दूसरा हमला लगभग पांच बजे के करीब किया है। जब नेपाली महिला नाला पाकर जंगल के अंदर घुसी थी।दोनों हमले ढाई किलोमीटर के दायरे में किया गया है। सबसे चौकाने वाली बात है कि दोनों हमले एक ही तेंदुए के द्धारा किया गया है। इसको लेकर वन विभाग पगचिंहों के आधार पर तार जोड़ने में जुटा हुआ है। हालाकि तेंदुए के मूवमेंट को देखते हुए जमीन से लेकर आसमान तक निगरानी कैमरों से शुरू की गई है। नेपाल सीमा से भाभर रेंज लगा हुआ है। सीमा के समानांतर सीमा दोनों देशों की सरहद को बांटता है। इसी नाले के जरिए गुरुवार की सुबह अधिकतर नेपाली लोग जंगल ...