बहराइच, सितम्बर 10 -- नवाबगंज, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल 42 वी बटालियन जानकी गांव बार्डर आउट पोस्ट की की टीम ने बाइक व साईकिल सवार दो तस्करों को धर दबोचा। इनके पास से यूरिया खाद व तंबाकू की खेंप पकड़ी गई है। कुछ तस्कर फरार हो गए है। नवाबगंज थाने के सशस्त्र सीमा बल जानकी गांव बीओपी पर तैनात उपनिरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि गश्त सिपाही धर्मेन्द्र कुमार, पाटिल गणेश श्रीराम कौशिक बर्मन बुधवार सुबह सीमा स्तम्भ संख्या 645/2 के पास गश्त के दौरान 200 मीटर भारत की तरफ पगडंडी मार्ग से एक बाइक जिस पर कुछ सफ़ेद रंग के थैले लदे थे। उसके पीछे चार व्यक्ति, चार साइकिलों पर सवार होकर भारत से नेपाल की ओर जा रहे थे। प्रत्येक साइकिल पर दो दो बोरिया यूरिया खाद लदी थी। संदिग्ध व्यक्तियों को गश्ती टीम ने समीप आने पर रोका। जिस पर सभी भागने लगे। जिसमे तीन साइक...