बहराइच, अक्टूबर 9 -- बहराइच, संवाददाता। भूमि पर कब्जा की कोशिश में हुई मारपीट के मामले में आरोपी एसएसबी कर्मी समेत अन्य पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पूर्व में पुलिस ने पीड़ितों पर ही एफआईआर दर्ज कर ली थी। डीजीपी से शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है। मारपीट का वीडियो वायरल था जिसमें आरोपियों की शिनाख्त हो रही थी। इस मुद्दे को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाया था। हरदी थाने के गरेठी गुरूदत्त सिंह गांव निवासनी वृद्धा उर्मिला सिंह पत्नी हौंसलाबख्श सिंह ने तहरीर में उल्लेख किया गया था कि 21 सितम्बर को दोपहर एक बजे उसका बेटा सूरसेन सिंह खेत पर गया। तो हमलावरों ने मारपीट की। सूरसेन सिंह पर फावड़े से हमला कर दिया। जिससे वह चोटहिल हो गया। कुछ देर बाद हमलावरों ने घर मे घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ की। जिसमें उर्मिला सिंह व अन्य लोग घायल...