बहराइच, सितम्बर 20 -- बहराइच, संवाददाता। आल इंडिया इत्तेहादुल ए मुस्लमीन के नगर अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद के नेतृत्व में शनिवार को एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा। प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को मिल रही जानमाल की धमकी को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। एमआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष मोहम्मद इरशाद ने बताया कि एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को सुरक्षा प्रदान की जाए। प्रदेश सचिव अल्ताफ अहमद ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रदेश अध्यक्ष को लगातार धमकी भरी पोस्ट कर जानमाल की धमकी दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...