बहराइच, अगस्त 27 -- रुपईडीहा, संवाददाता। लार्ड बुद्धा पीजी कालेज के क्रीड़ा क्षेत्र में कमान अधिकारी कर्नल एपीएस पटवाल के निर्देशन में विभिन्न प्रशिक्षण आयोजित किये गए। तीसरे कम्पनियों द्वारा पिटी एवं ड्रिल के साथ शिविर का शुभारम्भ हुआ। अल्फा कम्पनी द्वारा फायरिंग का अभ्यास किया गया। इसमें महाराज सिंह इंटर कालेज के कैडेट एसजीटी सोनू ने फायरिंग का बेहतर प्रदर्शन किया। बी क्वाय कम्पनी के सीएचएम राम किशोर ने सशस्त्र बल विषय के बारे में कैडेट्स को विस्तार से बताया। एचएवी महेंद्र ने फील्ड क्राफ्ट व बैटल क्राफ्ट विषय की कैडेट को विस्तार से जानकारी दी। डी क्वाय मे हवलदार हमपुन ने शस्त्रों के बारे में कई जानकारी दी। इन विभिन्न भागों को खोलने व पुनः जोड़ने के बारे में अवगत कराया। हवलदार कपिल ने मैप रीडिंग व निकिन ने कम्युनिकेशन के बारे में विस्तार स...