बहराइच, जून 22 -- बहराइच, संवाददाता। आईजीआरएस पर पड़ी शिकायत के निस्तारण के लिए आनन-फानन में लाइन मरम्मत करने पहुंचे जेई ने गड्ढा खोदवाकर लाइन की जांच की, लेकिन सड़क किनारे खुदे गड्ढे व लाइन को सुरक्षित करने को भूल गए। लिहाजा मुख्य सड़क के किनारे जलभराव के बीच बने गड्ढे में फंसकर हादसे का शिकार हो रहे हैं। लाइन फाल्ट होने पर करंट का खतरा भी मंडरा रहा है। शिकायत के बाद भी बिजली विभाग की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। शहर के मोहल्ला बक्शीपुरा चांदमारी मोहल्ला निवासी दीपक कुमार की ओर से ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें उनकी गली में आने वाली लाइन आए दिन फाल्ट होने व आपूर्ति बाधित होने का आरोप लगाया था। शिकायत पर संज्ञान लेकर जेई कर्मियों संग तीन दिन पहले बिजली बॉक्स के पास खुदाई कराई। भूमिगत हाइटेंशन लाइन की जांच किया। फाल्ट दुरुस्त कर...