बहराइच, दिसम्बर 3 -- बहराइच, संवाददाता। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत उड़द, मूंग, तिल एवं मूंगफली के क्रय के लिए जिले में 04 क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं। विकास खण्ड शिवपुर अन्तर्गत सहकारी संघ लि. बेहड़ा, बी-पैक्स लि. खैराकलां व बी-पैक्स लि. बल्दूपुरवा तथा विकास खण्ड नवाबगंज के सहकारी संघ लिमिटेड बाबागंज में क्रय केन्द्र स्थापित किया गया है। एआर को-आपरेटिव संजीव कुमार तिवारी ने बताया कि कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत राज्य सरकार द्वारा उड़द के लिए 7,800 रुपए मूंगफली के लिए 7,263 रुपए, मूंग के लिए 8,768 रुपए तथा तिल के लिए 9,846 रुपए प्रति कुंतल न्यनूतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कृषकों से अपेक्षा की है कि सम्बन्धित क्रय केन्द्रों पर अपनी उपज की बिक्री कर सही मूल्य प्राप्त करें। उपज...