बहराइच, नवम्बर 10 -- बहराइच, संवाददाता। खाद व बीज के संकट के बीच प्रशासन ने डीएपी यूरिया पर निगरानी बढ़ा दी है। सघन चेकिंग की जा रही है। कृषि विभाग का दावा है कि जिले में पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध है। इसलिए किसी तरह के अफवाह से किसान बचें। जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव का कहना है कि 17354 मी.टन यूरिया, 6032 मी.टन डीएपी, 7167 मी.टन एनपीके एवं 12653 मी.टन सिंगल सुपर फास्फेट उर्वरक उपलब्ध है। जो सभी समितियो पर उर्वरक उपलब्ध कराया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा उर्वरक वितरण कार्य की सघन निगरानी की जा रही है। डॉ. यादव ने बताया कि कृत्रिम कमी पैदा करने वाले दुकानदारों पर फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर और ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सीमावर्ती क्षेत्र में एसएसबी व पुलिस विभाग से समन्वय कर बड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिले की सभी समितियों एवं विक...