बहराइच, जनवरी 1 -- बहराइच, संवाददाता। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मो. खालिद ने बताया कि जनपद बहराइच के सुन्नी एवं शिया वक्फ सम्पत्तियों का विवरण दर्ज कराने के लिए तिथि में बदलाव किया गया है। उम्मीद केन्द्रीय पोर्टल 2025 पंजीकृत वक्फ सम्पत्तियों का विवरण अपलोड किये जाने के लिए उप्र वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ ने 10 दिसम्बर 2025 द्वारा पुनः छह महीने काद समय बढ़ाया गया है। उम्मीद केन्द्रीय पोर्टल, 2025 को पुनः वक्फ सम्पत्तियों का विवरण अपलोड किये जाने के लिए खोल दिया गया है। पोर्टल पर यह उल्लेख किया गया है कि मेकर चेकर अप्रूवर प्रक्रिया को आसानी से पूरा करने के लिए बोर्ड कार्यालय द्वारा मेकर हेतु 15 फरवरी 2026, चेकर हेतु 15 अप्रैल 2026 तथा अप्रूवर हेतु 15 जून 2026 तक की समयावधि निर्धारित की गयी है। बताया कि उप्र सुन्नी/शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ल...