बहराइच, सितम्बर 1 -- बाबागंज, संवाददाता। विकास खंड नवाबगंज के ग्राम पंचायत देवरा में किसान सम्मान निधि योजना ई-केवाईसी के नाम पर धन उगाही का मामला सामने आया है। किसानों से सम्मान निधि योजना के नाम पर फॉर्म भरने और ई-केवाईसी करने के लिए किसानों का अगूंठा लगाकर उनके खाते से पूरा पैसा निकाल लिया है। ग्राम पंचायत देवरा के गजाधर प्रसाद पुत्र विद्या प्रसाद, प्रियंका मिश्रा पुत्र पवन कुमार, अजीम पुत्र शेर अली, मुनव्वर अली पुत्र बच्चू, शरीफ पुत्र बच्चन, भगवानदीन पुत्र बालेश्वर, हुसैनी पुत्र भरोसे आदि किसानों ने बताया कि सम्मान निधि दिलवाने के एवज में 2000 रुपए की वसूली तथा केवाईसी कराने के नाम पर मशीन पर अंगूठा लगवाया और उनके बैंक खाते से रुपए निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...