बहराइच, अक्टूबर 9 -- बहराइच, संवाददाता। इस बार दीपावली में चायनीज के बजाए भारतीय झालरों की धूम रहेगी। भारत में बनी झालरें इस बार नगर वासियों की पहली पसंद बन रही है। लोगों में चर्चा है कि दुकानदार चायनीज झालर के बजाए भारतीय झालर लाने की तैयारी कर रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि जो उनके यहां हमेशा इलेक्ट्रॉनिक आइटम खरीदते हैं वे लोग भारतीय निर्मित आइटम लाने को कह रहे हैं। दीपावली के 11 दिन शेष हैं। इलेक्ट्रानिक दुकानें सजकर तैयार होने लगी हैं। लोगों ने घरों की साज सज्जा के लिए झालर आदि की खरीद करने की तैयारी करने लगे हैं। लोगों का कहना है कि इस बार बाजार में भारतीय झालरों की मांग बढ़ी है। शहर के दीपक इलेक्ट्रानिक बताते हैं कि चाइना के माल की कोई गारंटी नहीं होती है। सस्ते सामान भले हैं, लेकिन इस बार लोग भारतीय आइटम अधिकतर लाने को कह रहे हैं...