बहराइच, सितम्बर 21 -- बहराइच, संवाददाता। इंदिरा गांधी स्टेडियम में सांसद खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड ने विशिष्ट अतिथि सदर विधायक अनुपमा जायसवाल थीं। बहराइच विधानसभा के बालक व बालिकाओं द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। लोकसभा क्षेत्र-56 बहराइच अन्तर्गत सांसद खेल महोत्सव के तहत विधानसभा स्तरीय खेल स्पर्धा आयोजित की जाएगी। 21 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक आयोजित होंगी। विजेता टीमों एवं खिलाड़ियों के लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता 23 से 25 दिसम्बर 2025 तक आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. गोंड ने सांसद खेल महोत्सव 2025 अन्तर्गत आयोजित होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाए...