बहराइच, नवम्बर 10 -- बहराइच, संवाददाता। बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत वंदेमातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच में वंदेमातरम का सामूहिक गान हुआ। सांसद बहराइच डॉ. आनन्द कुमार गोंड, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के प्रतिनिधि शिवम् जायसवाल सहित अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसमें विभिन्न शैक्षिक संस्थानों के छात्र छात्राओं ने भागीदारी क। महराज सिंह इण्टर कालेज सहित विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के छात्र, शिक्षक-शिक्षिकाएं, खिलाड़ी व खेल प्रेमी, पुलिस कार्मिक आदि रहे।इस अवसर पर सांसद डॉ. गोंड ने कहा कि वंदेमातरम भारत की आध्यात्मिकता, अखण्डता और अपनत्व का प्...