बहराइच, जुलाई 1 -- बहराइच, संवाददाता। शहर स्थित सैय्यद बाड़ा मोहल्ले स्थित सैय्यद सिराज जैदी के इमाम बाड़े में हजरत इमाम हुसैन व अन्य शहीदों की याद में मजलिस का आयोजन किया गया। जिसे मौलाना अजीम अब्बास ने खिताब करते हुए इमाम हुसैन के भांजों की शहादत का जिक्र किया। जिसे सुनकर सभी की आंखें नम हो गई l मजलिस में मौलाना के खिताब से पहले हुई सोज खानी जीशान रिजवी, फैज अब्बास ने की l उसके बाद शायर अंजुम ज़ैदी ने इमाम हुसैन की बारगाह में नजराने अकीदत पेश करते हुए पढ़ा कि..शरफ मेरे लिए शह का सुखनवर होना, देखे दुनिया जरा कतरे का समंदर होना l कश्तिए फर्शे अजा मुझको मयस्सर होना, इससे तय हो गया मेरा लब ये कौसर होना l इसके बाद मजलिस को मौलाना अजीम अब्बास ने खिताब करते हुए पढ़ा कि इमाम हुसैन ने जालिम यजीद की वैय्यत नहीं की। उसके जुल्म व अन्याय का विरोध कि...