बहराइच, अगस्त 25 -- रुपईडीहा। रविवार की रात को बहराइच से सटे नेपाली जिला बर्दिया के जवानों ने स्पेसमैन एसपी 40 हजार मॉडल के इलेक्ट्रिक हुक्के पकड़े हैं। बर्दिया जिले के आर्म्ड पुलिस फोर्स 31 नम्बर गण के एसपी मान बहादुर शाही ने बताया कि साइकिल में लादे हुए 2 लोग ये हुक्के ला रहे थे। हमारे जवानों को देखकर साइकिल व हुक्के छोड़कर ये लोग भारतीय सीमा में घुस गए। 48 लाख के हुक्के मय साइकिल बर्दिया जिले के गुलरिया कस्टम कार्यालय में जमा करा दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में ही नही नेपाल में भी इनका चलन अवैध है। ये सभी इलेक्ट्रिक हुक्के रतीय क्षेत्र में ही जाने वाले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...