बहराइच, जुलाई 15 -- बहराइच, संवाददाता। कुत्तों के झुंड बेहद आक्रामक होते जा रहे है। मंगलवार सुबह खेत पर छूट गई चप्पल उठाने गए बालक पर आधा दर्जन आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर उसे गंभीर रूप से नोंच डाला। ग्रामीणों ने लाठियां बरसाई और पथराव किया। तब कुत्तों को खदेड़ कर बालक की जान बचाई जा सकी। उसे गंभीरावस्था में मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर लखनऊ केजीएमयू रेफर कर दिया है। खैरीघाट थाने के रखौना के मजरे खम्हरिया निवासी 12 वर्षीय नूरूद्दीन पुत्र छबन्न मंगलवार सुबह छह बजे मटेरा गांव स्थित खेत पर छूट गई चप्पल लेने आया था। जैसे ही वह खेत से चप्पल लेकर चला। गौश्रालय के नजदीक पांच आक्रामक कुत्तों के झुंड ने बालक पर हमला कर दिया। हमले में बालक जमीन पर गिर पड़ा। कुत्ते उसे नोंचने लगे। बालक की चीख सुनकर ग्रामीण लाठी डंडे ल...