बहराइच, अक्टूबर 10 -- रुपईडीहा। आरएसएस के सौ वर्ष पूरे होने पर संघ द्वारा घोषित जिला नानपारा के तत्वावधान में रुपईडीहा के सरस्वती विद्या मंदिर से गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। विजयदशमी उत्सव के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रचारक अजय जी का बौद्धिक प्राप्त हुआ। प्रमुख रूप से धर्म जागरण के सर्वेश, सह जिला प्रचार प्रमुख एडवोकेट विवेक शुक्ल, सह जिला बौद्धिक प्रमुख अमित, सीमा जागरण मंच के प्रमुख राजेश सिंह, संघ चालक कृष्ण चंद्र, सह खंड कार्यवाह दीपक, खंड कार्यवाह अरुण व कमलेश आदि शामिल रहे। गणवेशधारी स्वयंसेवक एनएच 927 से होते हुए नेपाल गेट तक गए। पुनः स्टेशन रोड, बजाजा मार्केट, रामलीला चौराहा से भ्रमण करते हुए पुनः पथ संचलन सरस्वती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...