बहराइच, नवम्बर 25 -- बहराइच, संवाददाता। एक वृद्धा अपनी पौत्री के साथ शहर स्थित डाकखाने पर आधार कार्ड बनवाने आई थी। इसी दौरान एक कार सवार अपहर्ता डाकखाने के सामने से उसकी पौत्री को वाहन पर बैठाकर फरार हो गया। लोकलाज के भय से मामले को छिपाए रख तलाश होती रही। पता न लगने पर कोतवाली में अपहरण की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया गया है। रामगांव थाने के एक गांव निवासनी वृद्धा अपनी 16 वर्षीय पौत्री के साथ 15 नवम्बर की दोपहर में नगर कोतवाली के शहर के कचेहरी रोड स्थित बड़े डाकघर में आधार कार्ड बनवाने आई थी। जब वृद्धा आधार कार्ड बनवा रही थी। आरोप है कि इसी दौरान मटेरा थाने के मलूहा भकुरहा निवासी राम मूरत से डाकघर के सामने पहुंचा। वह वृद्धा की पौत्री को लेकर फरार हो गया। वृद्धा घर पहुंची और वारदात की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने सभी संभावित जगहों पर...