बहराइच, दिसम्बर 4 -- रिसिया। गल्ला मंडी में शुक्रवार को अग्रसेन परिवार एवं श्री श्याम सखी परिवार की ओर से सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें पंचवटी श्री सीता राम आश्रम के विद्वान 51 जोड़ों सामूहिक विवाह कराएंगे। जय माला के साथ फेरे भी लिए जाएंगे। सुदीश अग्रवाल अध्यक्ष अग्रसेन परिवार ने बताया कि 51 जोड़ों के विवाह गल्ला मंडी में संपन्न होंगे। बारात श्री संतोषी माता मंदिर से दोपहर 2 बजे निकलेगी और इंदिरा नगर होते हुए गल्ला मंडी के विवाह स्थल तक जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...