बहराइच, जुलाई 10 -- बहराइच(हिन्दुस्तान टीम)। बहराइच, संवाददाता। देवाधिदेव भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना के प्रिय माह सावन की शुरूआत शुक्रवार भोर से हो रही है। सनातन शैव संस्कृति के श्रद्धालुओं में सावन को लेकर उल्लास है। शहर व ग्रामीण इलाकों में पांडवकालीन प्राचीन शिवालयों के साथ सभी शिव मंदिर सजधज कर तैयार है। शिवपूजन की सामग्री से बाजार सज गए है। पुलिस महकमे की ओर से श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सीसीटीवी कैमरे से निगहबानी की जाएगी। मध्य शहर के घंटाघर के पास कुंज गलियों के बीच स्थित श्रीसिद्धनाथ मंदिर की स्थापना पांडवों ने मां कुंती के साथ अज्ञातवास के दौरान की थी। इस मंदिर में सावन भर मेला का माहौल रहेगा। इसी प्रकार नानपारा के जंगली नाथ, नवाबगंज के मंगलीनाथ, पयागपुर के बागेश्वर नाथ मंदिरों की विशेष साज सज्जा की गई है। यह इलाका शैव उपासको...