बहराइच, अक्टूबर 24 -- बहराइच, संवाददाता। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी तेज हो गई हैं। 25 अक्तूबर से नहाय खाय से इस महापर्व की शुरुआत हो जाएगी। छठ पूजा को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए शुक्रवार को छठ पूजा कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने पुलिस लाइन स्थित समय माता मन्दिर छोटी बेरिया के सरोवर का निरीक्षण किया। मन्दिर परिसर स्थित सरोवर के पश्चिमी तट पर छठ व्रत धारिणी महिलाओं की सुविधा के लिये नगर पालिका परिषद द्वारा पक्का घाट बनाए जाने पर प्रशंसा की। साथ ही छठ पूजा के दिन आने वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था कराने की मांग की। बेरिया मंदिर घाट, झिंगहाघाट, गोलवाघाट सहित जिले के सभी घाटों की साफ-सफाई की जा रही है। व्रती महिलाओं के परिवारीजन वेदियों की रंगाई-पुताई में पूरा दिन लगे रहे। वहीं बाजारों में पूजन सामग्री की भी दुकाने लगने लगी है...