बहराइच, अप्रैल 19 -- बहराइच,संवाददाता। तराई में पुरवा व पछुआ के टकराव ने अन्नदातों को बर्बाद कर दिया है। आंधी-पानी में बची फसल भी नष्ट हो गई है, तो पशुओं के चारे का भी संकट पैदा हो गया है। खुले में रखा भूसा शुक्रवार की आधीरात आए आंधी-पानी की भेंट चढ़ गया है। हालाकि शनिवार को सुबह हवाओं के बीच मौसम साफ होने की वजह से किसान खेतों में कटी फसलों को सुखाने व मड़ाई कराने के लिए जुटे रहे। मौसम की मार से बेहाल किसान राहत की उम्मीद लगाए हुए हैं। शहर के कई मुख्य सड़कों पर घुटनों तक पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है। तराई के मैदानी इलाके में कई दिनों से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। कई दिनो से तेज आंधी संग बारिश हो रही है। आधीरात बाद बदले मौसम के मिजाज की वजह से तेज हवाएं चलने लगी। इसके बाद तेज बारिश शुरू हो गई। रात करीब चार बजे तक तेज बारिश मे...